Monday 13 August 2018


देवघर स्काउट गाइड फ़ेलोशिप 
SHARAVNI MELA SERVICE
   श्रावणी मेला सेवा 



भारत स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप हमेशा से अपने सेवा और जागरूकता के लिए देवघर में काफी प्रसिद्ध है, चाहे स्वछता अभियान हो या कुष्ठ या एड्स जैसे बिमारियों से अवगत  कराना और उनसे बचाओ के उपाय बताना



Image result for scout and guide fellowship india
बता दे, देवघर स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप, इंडियन स्काउट गाइड फ़ेलोशिप के बहुत ही महत्वपूर्ण इकाई है, जो देश के अंतर्गत सारे कम्पों में भाग लेने के साथ साथ उचित योगदान भी देती है.



Image may contain: 6 people, outdoor

देवघर के श्रवणी मेला तो विश्व में प्रसिद्ध है और इस मेले में भारत स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप के देवघर इकाई द्वारा किये कावरियों के सेवा 

Image may contain: 8 people, people standing and outdoor


Image may contain: 6 people, people standing and outdoor

पीछे 8 सालों से, हर श्रावणी मेला के प्रत्येक सोमवारी को,  देवघर स्काउट गाइड फ़ेलोशिप के सदस्य शिवभक्तों की सेवा के लिए तत्पर रहते है 
Image may contain: 10 people, including Rupali Sharma and Vivek Pandey, people smiling, people standing, child and outdoor


आज तृतीया सोमवारी को सिंघवा में कावंरियों के बिच श्रीमती नलिनी मुर्मू की अद्द्यक्ष्ता में भारत स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप देवघर  काई के के सदस्य एवं बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी के सहयोग से रविवार रात ११:०० बजे से ठंडे पानी, निम्बू पानी, चाय, फल आदि का वितरण कर कावंरियों की सेवा की 



Image may contain: 4 people, people standing and outdoor


  साथ ही साथ घायल कवान्रियों के प्राथमिक उपचार भी किये गए 
 गर्म पानी से कावरियों के पैर भी धोये गए 

Image may contain: 6 people, including Subhash Pandit, people standing and outdoor
 के जिसमे भारत स्काउट एंड गाइड के देवघर इकाई के सदस्य एवं मोह्हले वासी ने काफी श्रद्धा पूर्वक बढ़ चढ़ के सहयोग प्रदान किया, जिसमे सुभाष पंडित, अरुणिमा शर्मा,विवेक पांडेय, रोहित पंडित, राजा, रुपाली शर्मा, पवन कुमार, प्रीतम कुमार, मिथिलेश कुमार, रजत कुमार, सुभम प्रसाद, आफताब, रोहन शर्मा, दिलीप, राजेश,कुमार अविनव, रजत,कौशल सहित कई  भारत स्काउट गाइड फ़ेलोशिप के सदस्य थे, 


 साथ ही साथ बिजली विभाग से शुभंकर झा, अमित भगत, परबगातेश्वर तिवारी, घनश्याम झा, अजय, शम्भु सिंह, प्रीतम भारती,आदि ने भी पूर्ण सहयोग दिया

बता दे की इन के द्वारा पहली  और दूसरी सोमवारी को जलसार (चिल्ड्रन पार्क), हनुमान टिकरी के पास कावंरियों की सेवा की गयी थी 





2 comments:

  1. Sarabani meala me aap sabhi sardhluo ka vinayak nidhi manglic

    ReplyDelete
  2. All members ka aacha sahyog raha

    ReplyDelete